मण्डावा में पुलिस व एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी सफलता
झुंझुनूं के मण्डावा में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशानुसार थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में गठित टीम ने बड़ी कार्रवाई की। वार्ड नं 9 में स्थित रामजीलाल के नोहरे में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर आठ व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण
29 अगस्त को गश्त के दौरान थानाधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली कि मण्डावा के वार्ड नं 9 में रामजीलाल पुत्र मेघाराम के नोहरे में बंद कमरे में सात-आठ व्यक्ति रुपये दांव पर लगाकर ताश खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारा और आठ व्यक्तियों को बेड पर बैठे हुए पकड़ा।
जब्ती का विवरण
छापेमारी में 1,86,890 रुपये नगद, 52 ताश पत्ते और तीन वाहन जब्त किए गए। जब्त वाहनों में बोलेरो नंबर RJ 59 UA 1206, कार नंबर RJ 23 CD 0365 और मोटरसाइकिल नंबर RJ 18 RS 8656 शामिल हैं। पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि रामजीलाल ने उनसे 2000 रुपये जुआ खिलवाने के एवज में लिए थे।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में रामजीलाल (मण्डावा), संजय पुत्र रविप्रकाश (सिंघाना), जितेन्द्र पुत्र महावीर प्रसाद (सिंघाना), विश्वनाथ पुत्र चौखाराम (बनवास), पूर्ण सिंह (टीटनवाड), महेश कुमार (मण्डावा), श्यामलाल (फतेहपुर, सीकर) और योगेश कुमार (तेतरा हाल मण्डावा) शामिल हैं।
कानूनी कार्रवाई
सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में अनुसंधान जारी है और अन्य संभावित साथियों की तलाश की जा रही है।