मंडावा (झुंझुनू), – लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट मंडावा एवं ढुकिया हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को श्री पंचायत भवन मंडावा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 187 लोगों की स्वास्थ्य जांच की।
शिविर में ढुकिया हॉस्पिटल से जुड़े डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों की जांच की:
- डॉ. नितिन चौधरी – न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ
- डॉ. विजय ओला – गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ
- डॉ. इरफान नजीर – जनरल मेडिसिन, अस्थमा एवं श्वास रोग
- डॉ. महेन्द्र कुमार – अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
इन विशेषज्ञों ने ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, गठिया, अस्थमा जैसी बीमारियों की जांच की और मौसमी रोगों के बारे में भी जागरूक किया।
रक्तदान: सेवा का संकल्प
“रक्तदाता हैं जीवनदाता, उससे बड़ा सिर्फ विधाता” – इस भावना को साकार करते हुए शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। कई सेवा-भावी युवाओं ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ढुकिया हॉस्पिटल की सुविधाएं
डॉ. मोनिका ढुकिया ने बताया कि ढुकिया हॉस्पिटल में निम्न सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं:
- न्यूरो, स्पाइन, कूल्हा-घुटना प्रत्यारोपण
- मूत्र व गुर्दा रोग, अस्थमा, ट्रॉमा
- विशेषज्ञ डॉक्टर्स की नियमित उपस्थिति
- ECHS, RGHS, ESIC, चिरंजीवी योजना के तहत नि:शुल्क इलाज और ऑपरेशन
- 24×7 ब्लड व प्लाजमा सेवा उपलब्ध
उपस्थित रहे ये लोग
शिविर में राजेश रणजीरोत, दिलराज, रविन्द्र शर्मा, विष्णु, सचिन, सुमित, अभिषेक, योगेश, मनीष, तरेन्द्र, कुलदीप, संदीप दुलर सहित कई सेवा-भावी लोग मौजूद रहे।
इस संयुक्त शिविर ने मंडावा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा की भावना दोनों का अनुभव कराया। ढुकिया हॉस्पिटल और लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की यह पहल सराहनीय रही, जिससे समाज को सशक्त और स्वस्थ बनाने की दिशा में अहम योगदान मिला।