Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मण्डावा के मीठवास की बेटी निधि ढ़ाका ने जीता ब्रांज मेडल।

 बाक्सिगं युथ नेशनल चैम्पयनशिप-2018 में मीठवास की बेटी निधि ढ़ाका ने जीता ब्रांज मेडल। रोहतक में आयोजित युथ नेशनल चैम्पयशिप 2018 में मीठवास गांव की बेटी निधि ढ़ाका ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर फाइनल मुकाबले में आन्ध्र प्रदेश की श्वेता को हराकर यह मेडल जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। इस होनहार बेटिया के पिता धर्मपाल आर्मी में कार्यरत है तथा माता बबीता देवी गृहणी है। निधि ढ़ाका के मैडल जीतने पर गांव मीठवास में खुशी की लहर देखने को मिली। भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष महावीर ढ़ाका व ओमप्रकाश बुडानिया ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।