Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मंडावा में चोरी की बाइक सहित दो युवक पकडे

चोरी की बाइक के साथ पकडे गए आरोपी एवं एसएचओ राकेश मीणा वअन्य
चोरी की बाइक के साथ पकडे गए आरोपी एवं एसएचओ राकेश मीणा वअन्य

मंडावा [ सूर्यप्रकाश लाहोरा ] मंडावा थाना पुलिस को एक बडी कामयाबी मिली है । थानाधिकारी राकेशकुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वे मय पुलिस जाब्ते के गश्त के दौरान मुकुन्दगढ़ रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाईक सहित दो युवको को पकडा । पुलिस को देख बाइक चला रहे युवक ने बाइक को मोड दिया। संदेश होने पर पुलिस ने पीछाकर दो युवको को पकडं लिया। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है । पुलिस को पूछताछ में युवको ने अपना नाम शंकर माली व बक्तिया उर्फ मो० इमरान निवासी फतेहपुर शेखावाटी बताए । युवको ने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की । थानाधिकारी मीणा ने बताया कि दोनो युवक यहां रैकिंग करने के लिए आये थे । रात को बडी वारदात करने वाले थे । सही समय पर पकड लिया गया। इनसे पुछताछ जारी है ।