Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडावा में करंट लगने से युवक की मौत

मंडावा[सूर्य प्रकाश लाहौरा ] कस्बे के वार्ड न० 17 निवासी 22 वर्षीय अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण के करंट लगने से मौत हो गई है । मंडावा थानाधिकारी राकेशकुमार मीणा ने बताया कि रविवार को आदर्श स्कूल के पास अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश नए मकान के निर्माण कार्य के दौरान पानी से तराई करते समय बिजली के नगे तारा के हाथ लग जाने से उसकी मृत्यु हो गई है । पुलिस ने लाश का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनो को सौपा दिया है। मृतक अभिषेक के पिता ने थाने में मृग रिपोर्ट दर्ज करवाई है ।