Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

मण्डावा में बेजुबान पक्षियो के लिए परिण्डा अभियान कार्यक्रम का आयोजन

श्रीमती नानीबाई जैपुरिया बालिका विद्यालय में शनिवार को प्रधानाचार्य सुशीला महला की अध्यक्षता में बेजुबान पक्षियो के लिए परिण्डा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झ्स मौके पर मंड़ावा पालिकाध्यक्ष राधेश्याम धाभाई ने कहा कि पानी अनमोल है इसके बिना जीवन संभव नही है । दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु – पक्षियो के समक्ष दाना और पानी की समस्या नही आए । उन्होने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आस पास दाना पानी की व्यवस्था करे तो इससे बड़ा पुण्य का ओर कोई दूसरा काम नहीं होगा । कार्यक्रम में मण्डावा थानाघिकारी भंवरलाल कुमावत, प्राध्यापिका अलका चाहर, भगवती पूनिया, मन्जू जाखड़ कमला मील, सहित स्कूली बच्चे व स्टाफ मौजूद थे ।