Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडावा में एसवी पब्लिक स्कूल का शुभारंभ

 कस्बे के वार्ड नं. नौ स्थित एसवी पब्लिक स्कूल का गुरूवार को मंहत पवनदास महाराज के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नवदीप, योगेश भुतिया, इंद्राज बुरडक, विद्याधर दूलड़, पटवारी विजय काला, श्रीचंद पूनिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। स्कूल व्यवस्थापक नरेन्द्र ढूकिया ने आगन्तुक मेहमानों का स्वागत कर आभार जताया।