Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण स्थल का किया निरीक्षण

अलसीसर मे

झुंझुनू, आज मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने अलसीसर मे राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। राहुल कुमास ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक रीटा चौधरी ने निर्माण स्थल पर ही राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन के ब्लू प्रिंट नक़्शे को देखकर बारीकी से निर्माण होने वाले भवन की व्यवस्थाओ को समझा और आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किये।