मंडावा नगर पालिका ईओं व जेईएन रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

 मंडावा नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को सुबह एसीबी सीकर के एएसपी पृथ्वीराज मीणा व उनकी टीम ने मंडावा नगर पालिका ईओं भरतकुमार हरितवाल को 39000 रूपए तथा जेईएन इजी. श्रवण कुमार को 15000 रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने यह कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि ठेकेदार के भुगतान करने के एवज में मांगी थी घूस। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर के एएसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि परिवादी पवनकुमार शर्मा की शिकायत पर कार्यवाही की। नगर पालिका चैक का भुगतान करने के लिए निर्माण कार्यो के भुगतान रोका हुआ था। तीन प्रतिशत कमीशन ईओं के 39000 रूपए तथा जेईएन के 15000 रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया है । 12-13 मार्च को शिकायत का सत्यापन करवाया गया था । ट्रेप की कार्रवाई 13 मार्च को हो जाती परन्तु जेईएन की पत्नी के डिलेवरी होने के कारण नहीं हो पायी। बुधवार को दोनों अधिकारी एक साथ मिलने पर यह कार्रवाई की गई है । उन्होनें बताया कि गुरूवार को ईओं भरतकुमार हरितवाल एवं जेईएन श्रवण कुमार को न्यायलय में पेश किया जाएगा ।