झुंझुनूं, जिले की मंडावा पंचायत समिति के सदस्य पद पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राहुल कुमार ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुशील कुमार को 444 वोटों के अंतर से हराया।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मुनेश कुमारी मंडावा ने राहुल कुमार को शपथ दिलवाई और जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
उपचुनाव के परिणाम –
- भाजपा के राहुल कुमार: 1895 वोट
- कांग्रेस के सुशील कुमार: 1451 वोट
- नोटा: 25 वोट
- खारिज वोट: 49
इस जीत से मंडावा पंचायत समिति में भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है।