पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने छिपे हुए आरोपियों को दबोचा
झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
हत्या प्रयास (Attempt to Murder) के मामले में 9 माह से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) के निकट पर्यवेक्षण में की गई।
थाना अधिकारी रामखिलाड़ी मीणा के सुपरविजन में गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
घटना का विवरण
22 जनवरी 2025 को परिवादी जीवेश पुत्र महेन्द्र सिंह (उम्र 30 वर्ष, निवासी गोविन्दपुरा) ने रिपोर्ट दी थी कि
मंडावा कस्बे के नेमीनाथ मार्केट स्थित सक्षम लाइब्रेरी में छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे।
उसी दौरान सुभाष चौक की ओर से मंदिर के लिए जा रहे जुलूस को देखने के लिए छात्र-छात्राएं खिड़की पर खड़े थे।
तभी अनिस, जुबैर, अदरिश, अनवर, जामिल सहित 8–10 अन्य व्यक्ति ऊपर दूसरी मंजिल पर पहुंचे और वहां मौजूद युवाओं के साथ गाली-गलौज करते हुए सरियों से जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में कई युवकों को चोटें आईं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
गिरफ्तार आरोपी
कड़ी मेहनत और लगातार तलाश के बाद पुलिस ने 09 माह से फरार तीन आरोपियों को दबोच लिया —
अदरिश राईन पुत्र मोहम्मद सतार (उम्र 23 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 16, मंडावा
अनिश पुत्र अनवर (उम्र 21 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 16, मंडावा
जमील पुत्र अनवर (उम्र 22 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 16, मंडावा
सभी आरोपी झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के रहने वाले हैं और घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे।
पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड
- अदरिश राईन – 2 प्रकरण दर्ज
- जमील – 3 प्रकरण दर्ज
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इन पर पहले भी विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई जारी
थाना अधिकारी ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
गिरफ्तार मुल्जिमानों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच के बाद अन्य साथियों की भूमिका भी उजागर की जाएगी।
पुलिस टीम
- निरीक्षक: गोपाल लाल
- थाना प्रभारी: रामखिलाड़ी मीणा (RPS)
- सुपरविजन: हरिसिंह धायल (वृताधिकारी ग्रामीण झुंझुनूं)
- निर्देशन: बृजेश ज्योति उपाध्याय (पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं)