Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडावा पुलिस ने धरपकड़ अभियान में दो वारंटियों को पकड़ा

Mandawa police team arrest two wanted accused during raid operation

मंडावा पुलिस की सटीक कार्रवाई, दो वारंटी गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में की गई।


वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई

अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में तथा
वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS, ग्रामीण झुंझुनूं) के सुपरविजन में किया गया।
कार्यवाही का नेतृत्व थानाधिकारी रामनिवास (उप निरीक्षक, मण्डावा) ने किया।


टीमों ने दी दबिश, दोनों वारंटी चढ़े हत्थे

थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में गठित अलग-अलग पुलिस टीमों ने 19 अक्टूबर 2025 को अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वारंटी इस प्रकार हैं —

मुबारिक अली पुत्र अख्तर अली, उम्र 23 वर्ष, जाति काजी, निवासी वार्ड नंबर 11, मंडावा।
सतवीर पुत्र रामकुमार, उम्र 42 वर्ष, जाति मेघवाल, निवासी बाजीसर, थाना मंडावा।


विशेष अभियान के तहत चल रही कार्रवाई

पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत झुंझुनूं जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लंबित वारंटियों और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें सक्रिय की गई हैं।