Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो डालने पर एचएस सहित दो गिरफ्तार

Mandawa police arrest two Jhunjhunu youths for posting weapon photos on Instagram

मंडावा पुलिस की सख्त कार्रवाई

मंडावा, झुंझुनूं, पुलिस थाना मंडावा ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले शख्स और सक्रिय एचएस अपराधी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को शांति भंग की कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया गया।


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) तथा वृताधिकारी हरिसिंह धायल (RPS) के सुपरविजन में की गई।

थानाधिकारी रामनिवास, पुलिस थाना मंडावा के नेतृत्व में गठित टीम ने 30 अक्टूबर 2025 को यह कार्रवाई अंजाम दी।


गिरफ्तार आरोपी

वासिद अली पुत्र मुंशी खां, जाति मिरासी, उम्र 25 वर्ष, निवासी भोजासर (हाल नुंआ), थाना मंडावा, जिला झुंझुनूं।
विनय सिंह पुत्र ओमप्रकाश, जाति जाट, उम्र 35 वर्ष, निवासी भोजासर, थाना मंडावा, जिला झुंझुनूं।

पुलिस की अपील

झुंझुनूं पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर हथियारों या खतरनाक वस्तुओं के साथ फोटो या वीडियो पोस्ट न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।