झुंझुनूं, मण्डावा थाना क्षेत्र के लाडसर गांव में शराब ठेके विवाद के दौरान पुलिस पर पथराव और सरकारी वाहन पर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
यह घटना 20 अगस्त 2025 की है। उस दिन मण्डावा थाना अधिकारी रामनिवास अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि लाडसर शराब ठेके के सेल्समैन को ग्रामीणों ने ठेके में बंद कर रखा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और सेल्समैन को बाहर निकाला। इसी दौरान ठेके के सामने मौजूद 15-20 ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव और मारपीट शुरू कर दी।
सरकारी वाहन पर हमला
हमले में थाना अधिकारी और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, वहीं सरकारी वाहन (112) भी ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पुलिस ने राजकार्य में बाधा और सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
- ताजा गिरफ्तारी आज (03 सितम्बर 2025) की गई, जिनमें
- राजबाला (48 वर्ष) पत्नी राजेश, निवासी लाडसर
- राहुल (23 वर्ष) पुत्र राजेश, निवासी लाडसर
शामिल हैं।
पहले पकड़े जा चुके आरोपी
इससे पूर्व पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह तेतरवाल, सचिन कुमार, रजनीश, सुमन देवी पत्नी मदनलाल और सुमन पत्नी बनवारीलाल को गिरफ्तार किया था।