झुंझुनूं, मण्डावा थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी निखिल कुमार स्वामी को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पर पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
2300 किलोमीटर तक पीछा कर पुलिस ने पकड़ा आरोपी
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी को बेंगलुरू से दबोचा।
थानाधिकारी रामनिवास के नेतृत्व में टीम ने आरोपी का करीब 2300 किलोमीटर तक पीछा किया। आरोपी हुलिया बदलकर बेंगलुरू में मजदूरी कर रहा था।
शिकायत के आधार पर मामला दर्ज
पीड़िता ने थाना मण्डावा में रिपोर्ट दी थी कि निखिल स्वामी नामक युवक घर पर आकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया। बाद में उसने पीड़िता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल कर लगातार शोषण करता रहा।
तकनीकी और मैदानी जांच से मिली सफलता
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने के लिए 300 से अधिक CCTV फुटेज चेक किए और सीकर, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, गोवा, चेन्नई सहित कई जगह दबिश दी। अंततः आरोपी बेंगलुरू में हुलिया बदलकर मजदूरी करते हुए मिला।
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी निखिल कुमार स्वामी (25 वर्ष), निवासी रणजीपुरा, थाना मण्डावा को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक बोले – अपराधियों को नहीं छोड़ा जाएगा
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि “झुंझुनूं पुलिस महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। चाहे आरोपी कहीं भी छिप जाए, उसे कानून के हवाले किया जाएगा।”