मंडावा (झुंझुनूं), कस्बे के वार्ड नंबर 2 में बन रही नई सड़क की ढलान को लेकर गणेश मंदिर समिति और स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है। सड़क निर्माण सीताराम सैनी के घर से श्री सम्राट सिद्धि विनायक मंदिर मार्ग तक किया जा रहा है, लेकिन ढलान जानबूझकर मंदिर की ओर दी जा रही है। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है।
मंदिर की ओर ढलान से गंदा पानी जाने की आशंका
ज्ञापन में बताया गया कि मंदिर की ओर ढलान होने से मोहल्ले का गंदा पानी सीधे मंदिर परिसर में पहुंचेगा, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। गणेश मंदिर इलाके की आस्था का केंद्र है और ऐसे में यह ढलान अस्वीकार्य है।
ठेकेदार और अभियंता की धमकी से नाराजगी
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले की जानकारी पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता और ठेकेदार को दी तो उन्होंने न केवल सुझावों को अनसुना किया, बल्कि राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करने की धमकी तक दे डाली।
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गुरुवार को सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने गणेश मंदिर कमेटी अध्यक्ष सुशील लुहारूवाला, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के तहसील प्रभारी राजेश रणजीरोत, कामधेनु गौशाला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा और विद्याधर सैनी के नेतृत्व में तहसीलदार सुरेंद्र भास्कर को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने मांग की कि ढलान की दिशा मंदिर से उलट की जाए, ताकि भविष्य में मंदिर और उसकी पवित्रता को किसी प्रकार का नुकसान न हो।
उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रशासन को चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे जनभावनाओं को देखते हुए उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने सड़क कार्य की दिशा में धार्मिक स्थल को प्राथमिकता देने की बात कही।