Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मंडी लूट मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, दो टीमो का गठन कर भेजा हरियाणा

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] कस्बे के अनाज मंडी स्थित प्रदीप मित्तल की दुकान पर शनिवार सांय अज्ञात युवकों द्वारा गल्ला लूट मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार एचसी सुनिल कुमार ने बताया कि एसपी राजेन्द्र गोयल के निर्देशन पर थानाधिकारी कमलेश चौधरी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर अरोपियों की तलाश में भेजा है पुलिस आरोपियों को गहनता से तलाश कर रही है।