Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मण्ड्रेला में धोखा धड़ी का मामला दर्ज

पुलिस थाने में एक जने ने धोखाधड़ी कर 15.65 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी बजरंगलाल मीणा ने बताया कि मो. फारुख कायमखानी निवासी मण्ड्रेला ने रिपोर्ट दी कि सन्नो पत्नी आरिफ निवासी मुकुंदगढ़ और इसका भाई खादिम हुसैन पुत्र फखरूदीन निवासी मण्ड्रेला ने कस्बे की सरहद में स्थित खसरा नं 432 में प्लाट बताकर 1565576 रुपये लेकर 17 जनवरी 2014 को चिड़ावा कोर्ट में इकरारनामा लिखवा दिया जबकि उक्त प्लाट भूमि 432 है ही नहीं और अब रुपये देने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।