Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

मंड्रेला में पालतू पशु संक्रमण की चपेट में, महामारी की आशंका

आजकल मंड्रेला के लोग गांव में पालतू पशुओं में फैले संक्रमण से खूब परेशान है गांव में दर्जन से अधिक पशू संक्रमण की चपेट में आकर मर चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के मंगलचंद मेघवाल के जानवर मर गए। पहले मुह के आसपास, पैरों में थनों के आसपास छाले होते है फिर उनमें कीड़े पड़ जाते है और संक्रमण इतनी तेजी से फैलता है कि समझ आये उससे पहले पशु मरने के कगार पर पहुंच जाता है। गांव के लोगो ने पशुपालन विभाग को भी सूचित किया है लेकिन अब तक विभाग की कोई टीम गांव में नही पहुंची। गांव के रामु जांगिड़, अली मोहम्मद मणियार, पवन, महेश, घीसा राम , हरिसिंह, मंगलचंद के पशु संक्रमण की चपेट में आ गए। ग्रामीनो ने प्रशासन से नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि हमारे पशुओं की कोई सुध लेने वाले नही है। हमारी 40-50 हजार कीमत के पशु मर रहे है। इसके कारण ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही है। कई ग्रामीणों की आजीविका का साधन ही पशु पालन है ऐसी स्थिति में वे कर्जदार हो चुके है। वही ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय पशुपालन विभाग के लोगो को भी अवगत करवा दिया गया है। लेकिन दर्जनों पशुओ की मौत के बाद भी उनकी नींद नहीं टूटी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन को एक टीम भेजकर जांच करवाने की आवश्यकता है। यदि शीघ्र ही इस और ध्यान नही दिया गया तो लोगो में आशंका है कि यह महामारी का रूप लेकर आस पास के क्षेत्र के पशुओ को अपना शिकार बनाकर काल के गाल में पहुंचा सकती है।