Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: ईंट भट्टों पर मजदूर भेजने के नाम पर ₹6.30 लाख की ठगी का खुलासा

Mandrela police arrest two accused for fraud in labor scam

मजदूर भेजने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में मंड्रैला थाना पुलिस ने ईंट भट्टों पर मजदूर भेजने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत और पुलिस उप अधीक्षक विकास कुमार धींधवाल (RPS) के पर्यवेक्षण में, थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।


घटना का विवरण

23 अक्टूबर 2025 को भारत ईंट उद्योग इस्माईलपुर के प्रोपराइटर अमित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि
खलील अहमद पुत्र अमानतुल्ला और मोहम्मद सलीम पुत्र खलील अहमद, निवासी भिखारीपुर, थाना सूनगढ़ी, जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) ने ईंट भट्टे पर मजदूर भेजने के लिए ₹6,30,000 अपने खाते में RTGS के माध्यम से मंगवाए।

इसके बाद 13 अक्टूबर को मजदूर लेकर आए, पर 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, दिल्ली में झूठी श्रमिक उत्पीड़न शिकायत दर्ज कर मजदूरों को छुड़ाकर ले गए।
यह सब उन्होंने पूर्व नियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत किया।


जांच और गिरफ्तारी

थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने मामले की गहन जांच की।
साक्ष्यों के आधार पर अपराध प्रमाणित पाए जाने पर एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने उत्तर प्रदेश में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों को 25 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।


गिरफ्तार आरोपी

  1. खलील अहमद पुत्र अमानतुल्ला अंसारी, उम्र 60 वर्ष, निवासी भिखारीपुर, थाना सूनगढ़ी, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश।
  2. मोहम्मद सलीम पुत्र खलील अहमद अंसारी, उम्र 34 वर्ष, निवासी भिखारीपुर, थाना सूनगढ़ी, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश।

पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मजदूरों की आपूर्ति या अन्य ठेकेदार सेवाओं के लिए किसी अनजान व्यक्ति या एजेंसी पर विश्वास करने से पहले सत्यापन अवश्य करें, ताकि इस प्रकार की ठगी से बचा जा सके।