मंड्रेला (झुंझुनूं)। पुलिस थाना मंड्रेला ने सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के एचएस (हिस्ट्रीशीटर) ललीत उर्फ लिता सहित दो व्यक्तियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बिना नंबरी, आगे-पीछे लोहे की गाटर लगी कैंपर वाहन भी जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन, वृताधिकारी चिड़ावा विकास धिंधवाल (RPS) की सुपरविजन और थानाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
धरपकड़ अभियान के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे वांछित अपराधियों और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की धरपकड़ अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने गांव बजावा सुरो का क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रही एक बिना नम्बर की कैंपर गाड़ी को रोका।
पूछताछ में नहीं दिया संतोषजनक जवाब
वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और पूछताछ के दौरान आक्रोशित होकर पुलिस से उलझने लगे।
पुलिस ने स्थिति को देखते हुए दोनों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया।
जप्त वाहन और गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने मौके से बिना नंबरी आगे-पीछे लोहे की गाटर लगी कैंपर को भी जप्त किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है —
- ललीत उर्फ लिता, पुत्र जसंवत, जाति धानका, उम्र 26 वर्ष, निवासी स्वामी सेही, थाना सूरजगढ़ (झुंझुनूं)
- अजय, पुत्र विजेंद्र, जाति धानका, उम्र 28 वर्ष, निवासी हुई, थाना बाढड़ा, जिला भिवानी (हरियाणा)