झुंझुनूं। जिले के पुलिस थाना मंड्रेला ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में गुमशुदा युवती को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दस्तयाब कर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशानुसार की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
यह सफलता:
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन
- वृताधिकारी चिड़ावा विकास धिंधवाल (RPS) के सुपरविजन
- थानाधिकारी मंड्रेला कैलाश चंद (पुलिस उप निरीक्षक) के नेतृत्व
में गठित टीम द्वारा हासिल की गई।
ऐसे हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट
परिवादी ने पुलिस को बताया कि:
“मेरी बहन बिना बताए रात के समय घर से चली गई,
जिसकी उम्र 18 साल 9 दिन है।”
इस सूचना पर पुलिस थाना मंड्रेला में गुमशुदगी (MPR) दर्ज की गई।
24 घंटे में गाजियाबाद से दस्तयाब
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने:
- तुरंत तकनीकी और मैदानी जांच शुरू की
- संभावित ठिकानों पर संपर्क साधा
और मात्र 24 घंटे में युवती को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से सकुशल दस्तयाब कर लिया।
इसके बाद युवती को सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने जताया पुलिस का आभार
युवती की सकुशल वापसी पर:
परिजनों ने मंड्रेला पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की
पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया
यह कार्रवाई पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण मानी जा रही है।