पिलानी बाईपास पर मिला था बच्चा, हमीरवास (चुरू) का निकला निवासी
झुंझुनूं के मण्ड्रेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए केवल 1 घंटे में एक लावारिस बालक को परिजनों से मिलवा दिया।
12 अगस्त 2025 को मण्ड्रेला पुलिस को सूचना मिली कि पिलानी बाईपास स्थित आरा मशीन के पास 7-8 साल का एक बच्चा लावारिस हालत में बैठा है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही सउनि रामसिंह, कानि नरेंद्र कुमार (992) और कानि मनोज कुमार (1362) मौके पर पहुंचे और बच्चे को थाने लाए।
थाने में पूछताछ और प्रयासों के बाद पता चला कि बच्चा थाना क्षेत्र हमीरवास, जिला चुरू का निवासी है।
सुरक्षित सौंपा गया परिवार को
बच्चे के वारिसान दादा को थाने बुलाया गया और बालक को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया।
अधिकारियों की निगरानी में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत, और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धिंधवाल के निर्देशन में, थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व में की गई।