मण्ड्रेला (झुंझुनूं)। कस्बे में खल की दुकान का शटर तोड़कर नकदी चोरी करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट दर्ज
परिवादी महेन्द्र सिंह सिलायच निवासी मण्ड्रेला ने 2 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे उनकी दुकान का शटर तोड़कर कोई अज्ञात चोर करीब 18–20 हजार रुपये नकदी चुरा ले गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी सुरेश रोलन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
- घटनास्थल और आसपास के CCTV कैमरे खंगाले गए
- होटल, ढाबों और पेट्रोल पंप पर पूछताछ की गई
- संदिग्ध व्यक्तियों और मजदूरों की पहचान कर पूछताछ की गई
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने गहन जांच के बाद प्यारेलाल पुत्र प्रहलाद कुमावत (उम्र 50 वर्ष) निवासी वार्ड 21, श्याम मंदिर मोहल्ला, मण्ड्रेला को दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
चोरी का माल बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई नगदी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।