मण्ड्रेला (झुंझुनूं), जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में झुंझुनूं जिले में यातायात सुरक्षा अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
मण्ड्रेला थाना पुलिस की टीम सक्रिय
वृत्ताधिकारी विकास धिंधवाल (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी जितेंद्र कुमार (उनि.) के नेतृत्व में गठित टीम ने मण्ड्रेला कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की जांच की।
पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 80 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट (Motor Vehicles Act) के तहत चालान जारी किए।
जनता को दी समझाइश
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन नहीं चलाने और वाहन दस्तावेज पूरे रखने की समझाइश दी।
थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया —
“पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं, बल्कि जनता में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। नियमों का पालन करके हम सड़क हादसों को काफी हद तक रोक सकते हैं।”
आगे भी चलेगा अभियान
पुलिस ने बताया कि यातायात नियम उल्लंघन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जो वाहन चालक नियमों की अनदेखी करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।