Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

मान्दरी विद्यालय मे स्टाफ की कमी बनी परेशानी का सबब

शिमला[अनिल शर्मा ] राजकीय आदर्श उचच माध्यमिक विद्यालय मान्दरी के प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद नेहरा ने बताया कि विधालय मे संस्कृत के अध्यापक, वरिष्ठ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद रिकत पडे हैं। जिसके कारण विधालय की डाक आदि तैयार करने का पूरा कार्य प्रधानाचार्य को स्वयं ही करना पडता है। यहिं नही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पद रिक्त होने से घन्टी भी बच्चों को ही लगानी पडती है। जबकि प्रधानाचार्य एक पैर से दिव्यांग है। ऐसे मे उन्हे भारी समस्याओं का सामना करना पडता है। उन्होने शीघ्र ही पदों को भरने की मांग की है।