Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चंवरा में महिला से मंगलसूत्र छीना, बाजार में विरोध प्रदर्शन

Chamwara villagers protest after mangalsutra snatching and shop theft

महिला से मंगलसूत्र छीना और दुकान में चोरी, ग्रामीणों ने किया विरोध

चंवरा/गुढ़ा गौड़जी (झुंझुनूं), चंवरा ग्राम पंचायत के चौफुल्या बाजार में बुधवार दो बड़ी आपराधिक वारदातें हुईं। एक तरफ महिला से गले से मंगलसूत्र छीनने की घटना हुई, वहीं दूसरी ओर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में ताले और शटर तोड़कर लाखों की चोरी कर ली गई।

गले से छीना मंगलसूत्र, पीड़िता का पति सीमा पर तैनात

घटना सुबह 4 बजे की है। मोहनी देवी नामक महिला जब घर के बाहर झाड़ू लगा रही थीं, तभी एक कैंपर व बाइक पर सवार तीन-चार बदमाश आए और गले से मंगलसूत्र छीन ले गए।
पीड़िता ने बताया,

मेरे पति महावीर सैनी देश की सीमा पर तैनात हैं और मैं घर पर अकेली बच्चों के साथ रहती हूं। अब मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री को पत्र लिखूंगी कि सैनिक की पत्नी भी यहां असुरक्षित है।

इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सेंध, लाखों का माल पार

इसी दौरान पास ही नेवरी रोड पर एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के ताले और शटर तोड़कर चोर ऑटो बैटरी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पुलिस के अनुसार चोरी की कुल कीमत लाखों में आंकी जा रही है

बाजार में फूटा गुस्सा, चारों सड़कों पर लगा जाम

घटनाओं की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण बाजार में इकट्ठे हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चारों तरफ से सड़कों को जाम कर दिया।
करीब एक घंटे तक बाजार ठप रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पुलिस को चार दिन की मोहलत

मौके पर पहुंचे गुढ़ा गौड़जी सीआई राम मनोहर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित महिला से पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया:

चार दिन के भीतर चोरी और छीनाझपटी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ग्रामीणों में रोष, सुरक्षा पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि चंवरा पुलिस चौकी पास में ही है, फिर भी इस तरह की वारदातें हो रही हैं। आए दिन हो रही चोरियों और लूट की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा का माहौल है