Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय जाट महासंघ: मनिष डोटासरा बने मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष

National Jat Mahasabha meeting in Mukundgarh, Jhunjhunu district

मुकुंदगढ़ मंडी में हुई बैठक, प्रदेशाध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति पत्र

मुकुंदगढ़ मंडी में राष्ट्रीय जाट महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संगठन को मजबूत करने और जाट समाज के सुधार पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रदेशाध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जाट महासंघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. विरेंद्र सिंह क्यामसरिया रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कटेवा ने की।

मनिष डोटासरा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बैठक के दौरान मनिष डोटासरा को सर्वसम्मति से
राष्ट्रीय जाट महासंघ, मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. क्यामसरिया ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।

“युवा नेतृत्व से संगठन को नई दिशा मिलेगी,” — डॉ. विरेंद्र सिंह क्यामसरिया

अतिथियों का हुआ सम्मान

मुकुंदगढ़ मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप मुहाल पबाणा ने
सभी अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।

समाज सुधार पर जोर

इस दौरान उम्मेद जी कालेर सहित कई वक्ताओं ने
जाट समाज में शिक्षा, एकता और संगठनात्मक मजबूती पर अपने विचार रखे।

मंच संचालन

कार्यक्रम का मंच संचालन महेंद्र जी डूडी द्वारा किया गया।

ये गणमान्य रहे मौजूद

बैठक में रामकुमार डोटासरा, ओपी बिर्ख, विजयसिंह मुहाल, बीरबल मील,
जयप्रकाश सोऊ, महेश चाहर, इंद्राज पूर्व सरपंच पबाणा
,
सहित बड़ी संख्या में जाट समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।