Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: मनीषा हत्याकांड को लेकर झुंझुनूं में आक्रोश

Women protest in Jhunjhunu demanding death penalty for Manisha murder accused

झुंझुनूं भिवानी में हुए मनीषा कथित हत्याकांड को लेकर झुंझुनूं में आक्रोश फूट पड़ा। केन्द्रीय विद्यालय के पास राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन में महिलाओं की भागीदारी

जिला संयोजक संतोष चौधरी और ब्लॉक अध्यक्ष रेणु कस्वां के नेतृत्व में महिलाओं ने नारेबाजी की। इस दौरान महिला मोर्चा प्रभारी संतोष तेतरवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी और महासचिव रितू गढ़वाल ने कहा कि “मनीषा की हत्या एक जघन्य अपराध है। हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा मिलनी चाहिए।”

दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

सलाहकार सुमन कटेवा, ब्लॉक महासचिव सपना बाबल, उपाध्यक्ष मंजू महला और सचिव विमला नूनियां ने भी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध समाज को झकझोरते हैं, इसलिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

शिक्षिका की हत्या पर आक्रोश

ब्लॉक उपाध्यक्ष मोनिका महला, सचिव चंद्रकला भाम्बूं, डॉ. नेहा एवं डॉ. अरुणिमा ने भी शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या की भर्त्सना की। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

महिलाओं का बड़ा समर्थन

इस मौके पर सपना महला, कृष्णा नेहरा, सुलेखा कटेवा सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।