सूरजगढ़ में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी
सूरजगढ़। आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में 1 सितंबर 2025 को श्री बजरंग लाल गांधी स्मृति दिवस पर राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह का प्रभार इंडियन यूथ आइकॉन और अनुभवी कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर को सौंपा गया है।
देशभर से आएंगे प्रतिभागी
संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से कवि, चिकित्सक, पत्रकार, खिलाड़ी, आर्टिस्ट, शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। राष्ट्रीय चयन समिति अब तक चार सूची जारी कर चुकी है और लगातार नए आवेदन आ रहे हैं।
समारोह का स्थान व तारीख
यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम सूरजगढ़ स्थित रानी बाग होटल में आयोजित होगा, जिसे भव्य और ऐतिहासिक रूप देने की तैयारी चल रही है।
जिम्मेदारी क्यों मिली मनजीत सिंह तंवर को
पूर्व में यह जिम्मेदारी प्रयागराज की कवयित्री रेनू मिश्रा दीपशिखा के पास थी, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने यह कार्यभार छोड़ दिया। इसके बाद समिति ने सर्वसम्मति से मनजीत सिंह तंवर को यह जिम्मेदारी सौंपी।
मनजीत सिंह तंवर पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों का सफल संचालन कर चुके हैं। वह नेशनल यूथ आइकॉन, मंच संचालक और आदर्श समाज समिति इंडिया के सक्रिय पदाधिकारी हैं।
कार्यकर्ताओं को मिलेगी जिम्मेदारी
समारोह प्रभारी तंवर ने बताया कि 25 अगस्त तक आयोजन की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
आयोजन को लेकर उत्साह
संस्थान को पूरा विश्वास है कि मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह यादगार और ऐतिहासिक साबित होगा।