Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

काजड़ा ग्राम पंचायत में मंजू तंवर ने संभाला प्रशासक पद का कार्यभार

Kajra Panchayat administrator Manju Tanwar assumes charge amid villagers’ welcome

सूरजगढ़ काजड़ा ग्राम पंचायत की निवर्तमान सरपंच मंजू तंवर ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ग्रामीणों की मौजूदगी और बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ प्रशासक पद का कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करते ही पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण, साफा पहनाकर स्वागत किया।

“सच्चाई प्रताड़ित हो सकती है, पराजित नहीं” — मंजू तंवर

स्वागत से अभिभूत मंजू तंवर ने कहा कि यह ग्रामीणों के विश्वास और आशीर्वाद की जीत है। उन्होंने कहा—
“मुझे पांच वर्ष तक पंचायत की सेवा करने का अवसर मिला। मैंने पूरे ईमान, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है।”

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी ग्रामीण हितों और विकास कार्यों के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगी।


ग्रामीणों ने बताया— कुशल नेतृत्व से बढ़ा पंचायत का विकास

सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी और समाजसेवी भरत नागवान ने कहा कि मंजू तंवर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत काजड़ा का चहुंमुखी विकास हुआ है।
उन्होंने बताया कि गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंचाने का कार्य मंजू तंवर द्वारा किया गया, जिससे पंचायत स्तर पर विकास गति और पारदर्शिता बढ़ी।


गणमान्य लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—

  • भगवती प्रसाद स्वामी
  • कैलाश नागवान
  • भीम सिंह शेखावत
  • धर्मपाल गांधी
  • भरत नागवान
  • नाहर सिंह शेखावत
  • जगदीश प्रसाद सैन
  • मदन सिंह तंवर
  • राय सिंह शेखावत
  • होशियार सिंह सिंगाठिया
  • अनिल जांगिड़
  • अशोक कुमावत
  • कपिल गुर्जर
  • अक्षय शर्मा
  • प्रताप सिंह तंवर
  • सुभाष सिंह शेखावत
  • धीर सिंह नायक
  • लक्ष्मीकांत जोशी
  • विकास मारवाल
  • चंद्रकला
  • उषा देवी
  • सम्पत देवी

आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।


मंजू तंवर ने जताया आभार

अंत में प्रशासक मंजू तंवर ने उपस्थित सभी ग्रामीणों और समर्थकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और पंचायत विकास के लिए निरंतर समर्पित रहने का संकल्प व्यक्त किया।