झुंझुनू: मन्नत मोटर गैराज में आगजनी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनू के चुरू बाईपास रोड स्थित मन्नत मोटर गैराज में आगजनी के प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनिल उर्फ हांडिया को गिरफ्तार किया। अनिल को महिला के कपड़े पहनकर छिपा हुआ पाया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 30 नवंबर 2025 को मन्नत मोटर के मालिक नासिर पुत्र मोहम्मद असलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके गैराज में आगजनी हुई।
प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपीगण ने पहले वाहनों के शीशे तोड़े, फिर पेट्रोल बम बनाकर गैराज में आग लगा दी।
इस आगजनी में गैराज की सम्पूर्ण संपत्ति, 18 वाहन, टीन शेड, जनरेटर और अलाइनमेंट मशीन जलकर नष्ट हो गए। अनुमानित नुकसान करीब 3 करोड़ रुपए बताया गया।
पुलिस कार्रवाई और अनुसंधान
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। झुंझुनू, बगड़, चिडावा, पिलानी, सिंघाना, खेतड़ी, गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, मुकुंदगढ़, सीकर और जयपुर में आरोपी की तलाश की गई।
लगभग 500 से अधिक CCTV फुटेज जांचे गए।
गिरफ्तारी का नाटकीय प्रयास
दिनांक 3 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि अनिल उर्फ हांडिया अपनी पत्नी से मिलने के लिए महिला के कपड़ों में छिपकर मोड़ा पहाड़ पर जाएगा।
पुलिस ने वहां घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनिल, पुत्र कजोडमल, जाति कुम्हार, निवासी चुरू बाईपास वार्ड नं. 60, झुंझुनू के रूप में हुई।
पुलिस बयान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले से 9 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।