Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मनसा माता शक्ति पीठ धाम के मेले में उमड़ा जन- सैलाब

खोह मनसा माता शक्ति पीठ धाम में मंगलवार को मेले में सुबह से ही श्रधालुओ का तांता लग गया । दिन भर मेले में आये श्रधालुओ ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर धोक लगाई। पुजारी दीपक योगी ने बाहर से आये श्रधालुओ को पूजा-अर्चना कराई। मेले में गुड़ा, पौंख, नीमकाथाना, बाघोली, गुढ़ा, श्रीमाधोपुर, मणकसास, जहाज,खोह आदि गांवो से आये श्रधालुओ ने माता के दर्शन किये। दान पुण्य करने के लिए श्रधालुओ ने बंदरो को केले, भूगड़े आदि डाले। माता के मंदिर में नयाबास के विनोद मीणा की ओर से पाठ चल रहे है। पचलंगी के गोयल परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया जो नवरात्र समापन तक चलेगा। भंडारे में पहले दिन सैकड़ौ श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। अखंड नवरात्र में अशोक शर्मा झाड़ली, पुष्कर कुमार व पूर्णमल निवासी कोलकाता ,विनोद मीणा नयाबास, माताजी देवली सहीत दर्जनों लोग बैठे है। मनसा सेवा समिति के रविन्द्र शर्मा ने बताया कि अष्ठमी पर कुछ श्रद्धालु नवरात्रों का समापन करेगें। दिन में माता के मंदिर में संगीतमय भजनों की स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई। मनसा सेवा समिति के रविन्द्र खोह, राकेश चौकड़ी, संदीप योगी, दीपक योगी, मूलचन्द गुर्जर सहित दर्जनों लोग व्यवस्था में लगे हुए है।