Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मनसा माता शक्ति पीठ धाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता

बाघोली, खौंह मनसा माता शक्ति पीठ धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा । प्रदेश के दूर दराज व आसपास के इलाको के हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने कुण्ड में स्नान कर माता के मंदिर में दर्शन किये। वही गुहाला से राजुराम, गिरधारीलाल जहाज, अशोक शर्मा झाड़ली, दोलतराम नारनोल से सवामणी लेकर आये श्रद्धालुओं ने जयकारो के साथ मंदिर में पहुँचकर जोत ली । मनसा सेवा समिति के संचालक रविन्द्र शर्मा ने बताया कि सवामणी लेकर आये श्रद्धालुओं ने दान -पून्य कर सवामणी का वितरण किया। जैतपुरा के कावडिय़ों ने बम भेाले ताडक़ बम भेाले के जयकारों के साथ कावड़ लेकर रवाना हुए । शनिवार रात्रि को अलग-अलग धर्मशालाओं में जागरण हुआ । जिसमें गुहाला के कलाकारों ने भजन पेश कर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। बन्दरो व अन्य जानवरों को दान-पून्य करने वालों ने केला, भूगड़ा व अन्य फल डालकर पुण्य प्राप्त किया। गुहाला के भामाशाह राजुराम ने मंदिर परिसर पर दस हजार लीटर की टंकी का निर्माण करवाया । इस दौरान पुजारी दीपक योगी, मूलचन्द योगी, पूरणमल, शंकरलाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।