Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मानवीय संवेदनाओ से परिपूर्ण है सांसद संतोष अहलावत

झुंझुनूं जिले की सांसद संतोष अहलावत मानवीय संवेदनाओ से परिपूर्ण है इसकी बानगी आज एक बार फिर हमें देखने को मिली सांसद अहलावत आज बाकरा के एक कार्यक्रम में शिरकत करके सूरजगढ़ लौट रही थी नूनियां गोठड़ा के पास एक गाड़ी का स्टियरिंग फ़ैल होने के कारण दुर्घटना हो गई जिसमे नवलगढ़ की एक महिला घायल हो गई थी इस घायल महिला को उन्होंने बगड़ चिकित्सा केंद्र में पहुचाकर, पुलिस को भी मौके पर बुलाकर एक जनप्रतिनिधि से पहले आदर्श नागरिक होने का फर्ज बखूबी निभाया। इस प्रकार के विशिष्ट लोगो द्वारा साधारण प्रकार की मदद ही आम नागरिक के लिए प्रेरणा बनती है। गौरतलब है कि दुर्घटना स्थल पर इस्लामपुर के युवक  संदीप सैनी ने भी मदद की ।