Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

24 तोला सोना चोरी करने वाली गैंग के तीसरे मेंबर सोभाग उर्फ पलीत को झुंझुनूं पुलिस ने दबोचा

झुंझुनूं पुलिस द्वारा मारीगसर नकबजनी मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सोभाग उर्फ पलीत और जांच में शामिल पुलिस टीम

झुंझुनूं के पुलिस थाना सदर क्षेत्र में मारीगसर गांव की बड़ी नकबजनी वारदात का एक और आरोपी सोभाग उर्फ पलीत पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था और एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चल रही विशेष जांच टीम द्वारा की गई।

रात में तीन घरों में ताले टूटे, सोना-चांदी और कैश चोरी

22 मार्च 2025 की रात गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर बड़ी मात्रा में सोना, चांदी और नकदी चोरी कर ली थी। पीड़ित संदीप कुमार, मनोज पारीक और सुरेश कुमार ने बताया कि चोर 24 तोला हमेल, 8 तोला टेवटा, सोने की चैन, झुमर, अंगूठियां, नथ, चांदी के सिक्के, चांदी का चौपड़ा और हजारों रुपये नकद समेत कई कीमती सामान ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।

तकनीकी जांच और सीसीटीवी ट्रेस से मिली बड़ी सफलता

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से पूछताछ का सहारा लिया। जांच में कालूराम उर्फ कालू और ओमप्रकाश उर्फ ओम्या को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया था।

आरोपी सोभाग उर्फ पलीत कैसे पकड़ा गया

जांच आगे बढ़ाने पर पुलिस को सोभाग उर्फ पलीत के दौसा जेल में बंद होने का पता चला। टीम ने 19 नवंबर 2025 को प्रोडक्शन वारंट पर उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे गहन पूछताछ जारी है। पलीत के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों – भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, चूरू, बूंदी, जयपुर – में चोरी और नकबजनी के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मोहनलाल, कॉन्स्टेबल विकास कुमार और महेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।