Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मारिगसर की बेटी स्नेहा पूनिया बनी सीए

झुंझुनूं, मारिगसर की बेटी स्नेहा पूनिया ने सीए बनकर गांव का नाम रोशन किया है। स्नेहा का फाइनल परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ जिसमें जिसमें वो उतीर्ण होने के साथ ही घर मे खुशियों की बहार आ गई। स्नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता सुधा पूनिया, पिता सुरेश पूनिया, और नाना-मामा को दिया। स्नेहा में सीए बनकर बेटियों के लिए प्रेरणा बनी है। स्नेहा के मामा प्रमोद चाहर ने बताया कि स्नेहा पढ़ाई में हमेशा से ही अव्वल थी उसका सपना शुरू से सीए बनने का था जो आज उसने अपनी कड़ी मेहनत त्याग औऱ लगन से प्राप्त कर लिया।