Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मरीजों को मिलेगी धन्वंतरि हॉस्पिटल में फ्री इलाज की सौगात

जिला मुख्यालय पर हालही में शुरू हुए बस डिप्पो के पास इंद्रानगर स्थित धन्वंतरि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब गरीब मरीज भी निःशुल्क इलाज करा सकेंगे। अस्पताल के हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ संजय फांडी ने बताया कि धन्वंतरि हॉस्पिटल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज का एप्रूवल शुक्रवार को मिल गया है। जिसके चलते अब खाद्य सुरक्षा के लाभार्थी गरीब परिवार अपना इलाज हॉस्पिटल में निःशुल्क करा सकेंगे। डॉ संजय ने बताया कि फ्री इलाज के लिये अब मरीज को भामाशाह कार्ड अथवा कार्ड नम्बर साथ लाना होगा। इसके बाद उसका ऑनलाइन सत्यापन करके वो अपना मुफ्त में भर्ती होकर छोटे से बड़े ऑपरेशन तक करा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि धन्वंतरि हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने अपनी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा किफायती दरों पर देकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा कर आमजन के जेहन में खास जगह बनाई है। लेकिन अब तक बीएसबीवाई की कमी खल रही थी जो भी पूरी हो गई है।