Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] थाने में दो अलग अलग मारपीट के मामले दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार संदीप पुत्र दयाराम अहीर निवासी कलगांव ने रिपोर्ट दी है कि सोमवार सुबह छह बजे अशोक पुत्र सागरमल, राकेश पुत्र सागरमल, नंदकिशोर पुत्र हरद्वारी, सुनिल पत्नि अशोक, बबली पत्नि राकेश, राजेश पत्नि नंदकिशोर, राहुल पुत्र अशोक मिलकर खेत में जबरदस्ती फव्वारा लाईन लगा रहे थे। जब मेरी मां सावित्री देवी आई तो इन्होनें उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया व लात घुसों से मारपीट की जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं दुसरे मामले में रघुवीर सिंह पुत्र दोदराज जाति अहीर निवासी सांतडिय़ा ने रिपोर्ट दी है कि रामपाल पुत्र झुथाराम ने जबरदस्ती रास्ते में छड़ी डाल दी जब उठाने के लिए कहा तो पत्थरों से मारपीट शुरू कर दी जब मेरी पुत्रवधु छुडाऩे के लिए आई तो उसके साथ भी मारपीट की व उसके गले की सोने की चैन छीन ली वहीं जान से मारने की धमकी दी।