Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

Video News Jhunjhunu: झुंझुनूं में विवाहिता की अजीब प्रेम कहानी ने मचाया हुआ है तहलका

पुरुषोत्तम के प्यार में दो बच्चो की माँ हुई घर से फरार

आरोप – ससुराल से 15 लाख के जेवर और स्वयं सहायता समूह के 5 लाख भी उड़ा ले गई विवाहिता

झुंझुनू, कहते हैं कि इश्क और जंग में सब जायज है लेकिन इश्क का खुमार जब सामाजिक ताने-बाने के विपरीत जाकर कोई कदम उठा लेता है तो यह चुनौती भी बन जाता है।

कानूनी दाव पेचो से दूर समाज उसे अनैतिक के रूप में ही देखता है। झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र से एक विवाहिता या कहे की एक मां अपने 16 वर्ष और 14 वर्ष के दो बच्चों को छोड़कर पर पुरुष के प्यार में घर से फरार हो गई। परिजनों के साथ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी गंभीर आरोप इस महिला पर लगाए हैं।

परिजनों का आरोप है कि महिला घर से 15 लाख रुपए के जेवर लेकर गई है वहीं महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के 5 लाख रुपए भी अपने साथ लेकर फरार हो गई है। परिजनों ने पुलिस थाने में भी गुहार लगाई लेकिन थक हार कर झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे और झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी पीड़ा को भी उजागर किया।

योगी मोहन नाथ महाराज मंडावा ने बताया कि यह महिला अनैतिक संबंध के चलते घर से गहने लेकर और दो अपने बच्चों को छोड़कर फरार हो गई है। वही उनका कहना था कि वह पांच स्वयं सहायता ग्रुप चलती है उसके नीचे 70 महिलाएं जुड़ी हुई हैं उनके 5 लाख रुपए भी अपने साथ लेकर फरार हो गई है। योगी ने कहा कि यह देश में कैसा काला कानून है कि पहले तो लड़कियां ही घर से भागती थी आजकल महिलाएं भी भागने लगी हैं। ऐसा ही चला रहा तो पूरी व्यवस्था ही गर्त में चली जाएगी जो लिव इन रिलेशनशिप का काला कानून बनाया गया है हम इसका भी विरोध करते हैं। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू