Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

शहीद सुमेर सिंह का कल होगा अंतिम संस्कार

उत्तरप्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये

झुंझुनूं, नायब रिसलदार सुमेर सिंह बगडिया नं0 JC 248891P निवासी बगड़ीया की ढाणी, तहसील उदयपुरवाटी, जिला झुन्झुनू का 6 अक्टूबर को बबीना उत्तरप्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये हैं। शहीद का पार्थिव देह 08 अक्टूबर को प्रातः तहसील गुढा ( झुन्झुनू ) पहुंचेगा। शहीद का दाह संस्कार पैतृक गांव बगड़ीया की ढाणी, तहसील उदयपुरवाटी, जिला झुन्झुनू में 8 अक्टूबर को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ प्रातः 11:00 बजे होगा।