Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में मरू उड़ान से महिलाओं को मुफ्त ड्राइविंग प्रशिक्षण

Women get free driving training under Maru Udaan scheme in Jhunjhunu

मरू उड़ान योजना से महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए बुधवार को मरू उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।

प्रथम बैच को मिली हरी झंडी

कार्यक्रम के प्रथम बैच को जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि,

इस पहल से झुंझुनूं की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और नए रोजगार अवसरों से जुड़ पाएंगी।

उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में झुंझुनूं का एक और ऐतिहासिक कदम बताया।

20 महिलाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने जानकारी दी कि,

झुंझुनूं स्थित एरिक ग्रुप द्वारा संचालित मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल ने विभाग के साथ एमओयू किया है, जिसके तहत पहले चरण में 20 महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होगा और इसके बाद महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकेंगी।

कौन-कौन रहा मौजूद

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आईसीडीएस उपनिदेशक विजेंद्र सिंह, सहायक जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर, मंजू, लता, गोविंद सैनी, उषा कुल्हरी, रेखा जांगिड़ और पूजा कस्वा समेत कई अधिकारी एवं महिलाएं मौजूद रहीं।