Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जागरूकता अभियान के तहत मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण

कोरोना के विरुद्ध स्वयं को बनाएँ ज़िम्मेदार-शर्मा

झुँझुनू, करोना की तीसरी लहर नया वायरस बीएफ 7 के प्रभाव से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मास्क लगाओ जागरूकता अभियान के तहत झुंझुनू नागरिक मंच ने पहल करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर गुणवत्ता वाले मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किए।नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया के संयोजन व यातायात इंचार्ज धर्मेंद्र मीणा एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के आतिथ्य में मास्क व सेनिटाइज़र वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसमें खेमी सती रोड, एम जी मॉल डिशूम सिनेमा, एक नंबर रोड, एवं गांधी चौक में मास्क,सेनीटाइजर वितरण किए गए। इस मौक़े पर कमल कान्त शर्मा ने कहा कि क़ोरोना महामारी के ख़िलाफ़ हर व्यक्ति को स्वयं को ज़िम्मेदार होना होगा। मास्क लगाना ही इस महामारी से बचाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का सम्मान स्वयं व परिवार के जीवन की सुरक्षा है। इस अवसर पर, इंद्राज नेहरा,प्रकाश सुरोलिया डब्लू, रामगोपाल महमिया, रामनिवास सोनी,राकेश सहल, नवल स्वामी, विकास पुरोहित सहित नागरिक मंच के सदस्यगण उपस्थित रहे।