Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबासाहेब की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर कल

झुंझुनूं, महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में, तथा युवा समाजसेवी रक्तवीर स्व. राकेश बेसरवाल की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर 11 अप्रैल को अंबेडकर भवन में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें जिले के रक्तदाता रक्तदान करेंगे ताकि जरूरतमंदों तक रक्त पहुंच सके।

शिविर की तैयारी के संबंध में आज अंबेडकर भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विकास आल्हा, अजय कुमार नुआ और डॉक्टर राजवीर बेसरवाल ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य आम जनता तक रक्त पहुंचाना है, ताकि कोई भी गरीब खून की कमी के कारण अपनों से ना बिछड़े। अब तक सैकड़ों युवा साथियों ने इस रक्तदान शिविर के लिए पंजीकरण करवाया है, और कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। शिविर के आयोजन से उम्मीद है कि यह समाज में रक्तदान की अहमियत को और बढ़ाएगा और जरूरतमंदों को जीवनदायिनी रक्त मिल सकेगा।