Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

माता श्रवणी स्कूल के बच्चों ने फहराया परचम

ओपन टेलंट हैंट प्रतियोगी परीक्षा में

सिंघाना [के के गाँधी] कस्बे के प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 12 मई को आयोजित ऑपन टेलंट हैंट प्रतियोगी परीक्षा का आज गुरूवार को परिणाम जारी किया गया जिसमें पहले तीन स्थानों पर स्कूल के होनहारों ने परचम फहराकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल निदेशक बिशनाराम झांझडिय़ा ने बताया कि परीक्षा में जिलेभर के करीब तीन सौ बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें पहले दुसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: स्कूल की छात्रा पुजा राव, मोहित शर्मा व नवीन कुमार रहे जिन्हे लैपटॉप, साईकिल व स्पोर्टस वॉच प्रदान किए गए वहीं टॉपर पचास बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर सचिव शायर देवी, उपनिदेशक राधेश्याम शर्मा, सुरेन्द्र जांगिड़, अजय सिंह, राजेन्द्र बजाड़, लोकेन्द्र कुमार सहित बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।