Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

माता श्रवणी स्कूल के 11 बच्चों का सैनिक स्कूल में हुआ चयन

स्कूल प्रबंधन ने किया होनहारों का सम्मान

सिंघाना[ के के गाँधी] कस्बे के एकमात्र सह शैक्षिक आवासीय विद्यालय माता श्रवणी इंटरनेशनल स्कूल के 11 बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया। निदेशक बिशनाराम झाझरिया ने बताया हमारी स्कूल के 13 बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 11 बच्चों का सिलेक्शन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। शनिवार को उपनिदेशक राधेश्याम शर्मा, सायर देवी, सचिव अविनाश चौधरी, प्रधानाचार्य निशी किशोर ने होनहार छात्रों का सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।