Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए एक और कदम

आर एंड आर हॉस्पिटल द्वारा

झुंझुनू स्थित आर एंड आर हॉस्पिटल के मतदान के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाया है। निदेशक राजेश रेवाड़ ने बताया कि कल 6 मई को होने वाले मतदान को करके अगर कोई व्यक्ति 6 से 8 मई के दौरान आर एंड आर हॉस्पिटल में दिखने के लिए आता है और वह अपनी मतदान करने पर लगाई हुई स्याही दिखता है तो उस का परामर्श फ्री रहेगा। इस निशुल्क शिविर में कार्डियोलोजीस्ट डॉ विनोद शर्मा, डॉ कपिल तेतरवाल, स्त्री व प्रसुप्ति रोग विशेषज्ञ डॉ संगीत तेतरवाल, हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पूनिया, नवजात व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका गुलिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल जैन, नाक ,कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुनयना आर सरकार व डेन्टिस्ट डॉ नागेश राहड़ अपनी सेवा देंगे ।