Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

मात्र 24 धंटे मे दो चोरियों का किया खुलासा

पिलानी थाना पुलिस ने

आज मंगलवार को कस्बा पिलानी से कैलाशपति शर्मा व खेड़ला के बास मंदिर के पुजारी मुकेश सैनी ने रिपोर्ट दी कि बीती रात्रि में अज्ञात व्यक्ति इन मंदिरों के दान पात्र तोड़कर चोरी कर ली व दान पात्र ले गये। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशन पर वीर शर्मा सीओ चिड़ावा के सुपर विजन में मदनलाल कड़वासरा सीआई दवारा टीम गठित की गई। टीम के सदस्य राजेश कुमार एचसी 2532 , रामनिवास कानि 343, जगदीप कानि 1288 ने मात्र 24 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए शातिर चोरी प्रदीप राजपूत निवासी खेड़ला का बास थाना पिलानी को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया। जिसमें दोनों वारदाते करना कबूल किया। मुल्जिम प्रदीप शातिर नकबजन है जिस पर पहले से ही चोरी , अवैध हथियार के 6 प्रकरण दर्ज है । आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिससे क्षेत्र में अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।