Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: माया भांबू ने स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग में गोल्ड जीता

Maya Bhambu wins gold medal at state para powerlifting championship

जयपुर में शानदार प्रदर्शन, नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग के लिए क्वालीफाई

जयपुर | झुंझुनूं झुंझुनूं जिले की बेटी माया भांबू ने एक बार फिर अपनी खेल प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से प्रदेश का नाम रोशन किया है। जयपुर में आयोजित 8वीं राजस्थान सीनियर एवं 2nd जूनियर व 2nd सब-जूनियर स्टेट पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025-26 में माया ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

गोल्ड के साथ नेशनल के लिए क्वालीफाई

स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही माया भांबू ने नेशनल पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। यह उपलब्धि उनकी लगातार मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास का परिणाम मानी जा रही है।

2022 से लगातार शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि मालीगांव (झुंझुनूं) निवासी माया भांबू वर्ष 2022 से पैरा पावरलिफ्टिंग में सक्रिय हैं।
अब तक वे

  • नेशनल स्तर
  • राज्य स्तरीय
  • एवं अन्य बड़ी प्रतियोगिताओं
    में कई पदक जीत चुकी हैं।

सीमित संसाधन, लेकिन मजबूत इरादे

सीमित संसाधनों और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद माया ने यह साबित कर दिया कि

“अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी बाधा सफलता के रास्ते में नहीं टिक सकती।”

समाज के लिए प्रेरणा बनी माया भांबू

माया भांबू की यह ऐतिहासिक जीत

  • महिलाओं
  • दिव्यांग खिलाड़ियों
  • और युवाओं
    के लिए एक सशक्त प्रेरणा है।
    उनकी सफलता यह संदेश देती है कि हार मानना विकल्प नहीं होता

क्षेत्र में खुशी की लहर

माया की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, खेल प्रेमियों एवं सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।