Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में 100 करोड़ की MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़

MD drugs factory busted in Jhunjhunu by Maharashtra police

मुर्गी फार्म की आड़ में चल रही थी मेफेड्रोन फैक्ट्री, महाराष्ट्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई

झुंझुनूं में इंटरस्टेट ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में महाराष्ट्र पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ रुपये मूल्य की MD (मेफेड्रोन) ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह अवैध फैक्ट्री धनूरी थाना क्षेत्र के नांद का बास गांव में खेत में बने मुर्गी फार्म की आड़ में संचालित की जा रही थी।

10 किलो MD ड्रग्स और केमिकल जब्त

पुलिस कार्रवाई में—

  • करीब 10 किलोग्राम MD ड्रग्स
  • भारी मात्रा में रसायन
  • ड्रम, फ्लास्क, हीटर, परखनलियां
    जैसे ड्रग्स निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं।

मुख्य आरोपी अनिल विजयपाल सिहाग गिरफ्तार

इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल विजयपाल सिहाग (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। वह नांद का बास गांव का निवासी है, 12वीं पास है और खेतीबाड़ी करता था।

महाराष्ट्र पुलिस ने 14 दिसंबर 2025 को अनिल को सीकर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद फैक्ट्री पर छापा मारा गया।

पहले डोडा पोस्ट, फिर MD ड्रग्स की दुनिया

पुलिस जांच में सामने आया कि अनिल पहले—

  • डोडा पोस्ट की तस्करी में शामिल रहा
  • नीमच से चूरू और तारानगर तक सप्लाई करता था
  • पहले भी चूरू जिले में गिरफ्तार हो चुका है और जेल जा चुका है

ऐसे आया MD ड्रग्स के धंधे में

अनिल के इकबालिया बयान के अनुसार—
उसका संपर्क बिज्जू उर्फ जग्गा (निवासी नेतड़वास, सीकर) से हुआ।
बिज्जू ने उसे MD ड्रग्स बनाने के लिए सुनसान जगह देने का लालच दिया और 50 हजार रुपये देने का वादा किया।

20 नवंबर 2025 के आसपास—

  • चाचा सुरेश सिहाग (पूर्व सरपंच) के मुर्गी फार्म में जगह दी
  • 26 नवंबर को MD निर्माण शुरू हुआ

सीकर में 1 किलो MD के साथ पकड़ा गया

13 दिसंबर 2025 को MD की डिलीवरी का दबाव बना।
अनिल 1 किलो MD लेकर 14 दिसंबर सुबह सीकर पहुंचा, जहां
सुबह 6:30 बजे मिलन होटल के पास महाराष्ट्र पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

बिज्जू फरार, तलाश जारी

पूछताछ में बिज्जू का नाम सामने आया।
पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह स्विफ्ट कार से फरार हो गया।
फिलहाल बिज्जू की तलाश में स्पेशल टीमें गठित की गई हैं।

पुलिस कमिश्नर का बयान

MBVV पुलिस कमिश्नर निकेत कौशिक ने बताया—

यह कार्रवाई 4 अक्टूबर को ठाणे में MD ड्रग्स की बरामदगी के बाद शुरू हुई जांच का परिणाम है। झुंझुनूं की फैक्ट्री इंटरस्टेट नेटवर्क का हिस्सा थी।

NDPS एक्ट में केस दर्ज

मुख्य आरोपी अनिल सिहाग के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।


Shekhawati Live Impact

यह मामला बताता है कि शेखावाटी क्षेत्र अब ड्रग्स माफिया के रडार पर है। पुलिस एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई से एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

Shekhawati Live पर पढ़ते रहिए झुंझुनूं, सीकर और चूरू की हर क्राइम ब्रेकिंग न्यूज़, सबसे पहले और भरोसेमंद।